
रायपुर – विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में प्रदेश के स्कूलों में योग शिक्षा की व्यवस्था का मुद्दा उठाया। अग्रवाल ने जानना चाहा कि प्रदेश के कितने स्कूलों में योग शिक्षा की व्यवस्था है तथा शासन ने योग शिक्षक का कितना पद स्वीकृत किया है और कब साथ ही उन्होंने पूछा कि स्कूलों में योग शिक्षा की पुस्तकें वितरित की गई है। यदि की गई है कौन सी पुस्तकें किसने मात्रा में वितरित की गई।
बृजमोहन के इस सवाल पर प्रदेश की शिक्षा एवं आदिम जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में योग शिक्षक का पद स्वीकृत नही है। साथ ही बताया कि 38683 स्कूलों में 1,791,756 योग की किताबें बाटी गई है।