
सुकमा – सुकमा नक्सली हमले मुठभेड़ में शामिल 13 जवान का अब तक सुराग नहीं मिला है..
देर शाम मुठभेड़ में शामिल जवान लौटे, लेकिन 13 जवान से कोई सम्पर्क नहीं हो सका है।इससे सुकमा के एलमागुंडा के पास 3 घंटे तक पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी. नक्सलियों की बटालियन नम्बर 1 के साथ हुई मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने और घायल होने सूचना है।
मुठभेड़ में घायल 14 जवानों को रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से 12 जवानों की हालत सामान्य है एवं 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। अभी तक किसी भी जवान के शहीद होने की सूचना नहीं है। मुठभेड़ में शामिल 13 जवानों से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है। करीब 150 जवान की टीम अभी जंगल मे ही रुकी हुई है…