
रायपुर – सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने अप्रेल माह में होने वाले अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं गौरतलब है कि संस्था पिछले 10 वर्षों से वैशाखी दा मेला,लोहड़ी, महिला दिवस,होली मिलन, परिचय सम्मेलन, प्रांतीय अधिवेशन सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े जोर शोर से मनाती आ रही हैं वर्तमान में करोना वायरस के चलते सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने अप्रेल माह में होने वाले अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं!
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक द्वय सरदार सुरेंद्र सिंह छाबड़ा एवं सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि करोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने ये निर्णय लिया गया है साथ ही वीडियो क्रांफेन्सिंग के जरिए कोर ग्रुप की मीटिंग लेकर समूचे प्रदेश के लोगों को भी अपने अपने घरों में ही रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है
“जान है तो जहान है” को चरितार्थ करने सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्षीय बोर्ड के सदस्य निरंजन सिंह खनूजा,इंदरजीत सिंह छाबड़ा(सीनियर),इंदरजीत सिंह छाबड़ा(जूनियर),गुरमीत सिंह गुरदत्ता, तेजिन्दर सिह होरा,मंजीत सिंह सलूजा,मनविंदर सिह गांधी,सतपाल सिंह खनूजा, महेन्द्र सिंह सलूजा,मंजीत सिंह छाबड़ा, हरजीत सिंह अजमानी,बलजीत सिंह होरा,कुलवंत सिंह गुम्बर,रश्मित सिह खुराना,भूपेंद्र सिंह मक्कड़,सुरजीत सिंह छाबड़ा ने लोगों को अपने घर पर रहकर इस महामारी से बचाव की अपील की है