
दंतेवाड़ा़ – पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉगआउट के दौरान देश की संकट घड़ी में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जाकर एसपी अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में महिला कमांडो डीआईजी जवानों की मेडिकल टीम गांव-गांव में जाकर गांव वालों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के उपाय बता रहे साथ ही गांव वालों को निशुल्क साबुन वितरण किया जा रहा है।
और हाथ धोने के उपाय भी बताए जा रहे हैं जिससे कि इस महामारी से किस प्रकार बचा जा सके इसकी भी जानकारी दी जा रही है प्रशासन की इस पहल से गांव वाले खुश है और पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं
नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों बालूद जारम मेटापाल कटेकल्याण के गांव वालों को कोई सुविधा नहीं मिल पाती वहां पुलिस प्रशासन जाकर गांव वाले की मदद कर रहा है पुलिस प्रशासन की इस पहल की सहाराना हो रही है