
रायपुर – पूरा शहर लॉकडाउन के दौरान ऐसे समय नवयुवकों द्वारा अपनी जान की बाजी लगाकर गरीब लोगों तक पहुंच कर उनकी मदद कर रहे हैं । गरीब परिवार जिनके समक्ष राशन की समस्या है। नवयुवको द्वारा 1 सप्ताह का राशन अत्यंत गरीब परिवार के 25 लोगों को दिया गया।
जिसमें दीनदयाल उपाध्यायनगर,टाटीबंध,टिकरापारा,और महावीर नगर, आज 400 पैकेट हर दिन की तरह गरीब परिवार को ताजा भोजन दी गई।नवयुवको द्वारा पिछले कई दिनों से लोगों की मदद दिन रात की जा रही है।
इनके द्वारा अच्छी पहल को देखते हुए शहर के और भी लोग जुड़ रहे हैं। परमवीर सिंह,नमन जग्गी,काशिफ खान,अभिषेक पांडेय,परमजीत, आकाश होतवानी,अनश दरयानी, मोहम्मद इकराम, गुड्डू, प्रभात ,कुणाल द्वारा लोगों की मदद की जा रही है