
रायपुर -31 मार्च 2020 – प्रदेश में कोरोना संकट के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान नवयुवकों द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंच कर उन्हें प्रतिदिन ताजा गरम भोजन एवं राशन के पैकेट प्रदान कर रहे है। आज नवयुवकों द्वारा 400 पैकेट ताजा भोजन और 30 पैकेट एक हफ्ते का कच्चा राशन दिया गया।
राजा तालाब, नूरानी चौक, ताज नगर, राजेंद्र नगर, अमलीडीह, उद्योग भवन, और माना क्षेत्र में ताजा भोजन एवं कच्चा राशन दिया गया। सूचना आने पर झारखंड के मजदूर को नवयुवको द्वारा तत्काल ताजा भोजन पहुंचाया गया टाटीबंध के भारत माता स्कूल के पीछे समुदाय भवन में। परमवीर सिंह (कालू भाई) नमन जग्गी, काशिफ खान, रोमांशु जान, अभिषेक,
जैसिंघानी, मोहम्मद इकराम, अभिषेक पांडे, अंश दरयानी, सुमित सिंह, गज्जू भाई , अनिलआहूजा, गुड्डू,प्रभात,कुणाल,
और गोलू द्वारा दी जा रही है।