
रायपुर – 5अप्रेल 2020 – लॉक डाउन की स्थिति में बेसहारा लोगों को जो बाहर से कमाने खाने आए हैं जिनके पास खाने की कोई व्यवस्था नहीं है नवयुवकों द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद को रोज ताजा गरम भोजन एवं राशन के पैकेट दिया जा रहा है। कालीबाड़ी के परमवीर सिंह गौतम और उनके दोस्तों ने संकल्प लिया है वे झोपड़पट्टी और बस्तियों में राशन और सब्जी पहुंचा रहे हैं।
यही नहीं सड़कों के किनारे समय गुजार रहे हैं बेसहारों को भोजन पैकेट भी बाटते हैं। एवं गरीब मजदूरों के बच्चों को ब्रेड बिस्किट भी दिया जा रहा है। ऐसे कठिन परिस्थितियों को देख कर मुस्लिम युवक भी कर रहे हैं सेवा नव युवकों द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन में
पूड़ी, पुलाव, सब्जी, अचार, और पानी का बॉटल एवं कच्चा राशन में चावल, दाल, तेल, चाय पत्ती, साबुन, शक्कर, आलू, प्याज, दिया जा रहा है। शहर के स्लम एरिया में टिफिन बॉक्स में भोजन वितरण किया जा रहा है। ताकि यह टिफिन बॉक्स उन गरीब परिवारों को कुछ काम में आ जाए। परमवीर सिंह (कालू भाई) विपिन सिंह , अनूप ओझा, काशिफ खान, नमन जग्गी, अभिषेक पांडे, मोहम्मद इकराम, सुमित सिंह,नीरज छत्री,परमजीत,दीना गॉवली,
गुड्डूभाई,प्रभातभाई,कुणाल,सीमांचल,कृष्णा, योगेश, छवि यादव,द्वारा दी जा रही है।