
रायपुर – 7 अप्रेल 2020 – कमल विहार सेक्टर 4 और 5 में फंसे हुए मजदूरो को ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहा है। आज इस 9131755548 से सूचना आने पर तत्काल आज नव युवकों द्वारा भोजन के पैकेट दिया गया है। वही मजदूरों का कहना है कि एक परिवार में 5 से 6 लोगों का है। जब से सरकार लॉक डाउन किया है। तब से खाने पीने का बहुत दिक्कत है।
साथ ही हमारे बच्चे हम एक-एक दिन भूखा भी सोए हैं। इन मजदूरों का हालत बहुत ही खराब है। इन नव युवको ने संकल्प लिया कि आज से इन गरीब मजदूरों का सहारा हम बनेंगे। आज 07 अप्रेल 2020 को 160 परिवारों को ताजा भोजन एवं पानी का बोतल दिया साथ ही रायपुर के जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को भोजन दिया गया एवं नव युवको द्वारा भोजन के अलावा कल 08 अप्रेल 2020 को इन परिवारों के बच्चो को बिस्किट और ब्रेड भी दिया जाएगा। परमवीर सिंह (कालू भाई) विपिन सिंह , अनूप ओझा, काशिफ खान, नमन, अभिषेक, इकराम, सुमित,नीरज,परमजीत,दीना गॉवली,चिरु,हर्ष गरोड़ी,सुजल,
गुड्डूभाई,प्रभातभाई,कुणाल,सीमांचल,कृष्णा, योगेश, छवि यादव,द्वारा दी जा रही है।