
रायपुर – 12 अप्रेल 2020 – लॉक डाउन की स्थिति में नवयुवकों द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद को रोज ताजा गरम भोजन एवं राशन के पैकेट दिया जा रहा है। आज नवयुवकों द्वारा 800 पैकेट ताजा भोजन और 125 पैकेट कच्चा राशन दिया और बच्चो को बिस्किट भी दिया जा रहा है।
जरूरतमंद लोगों को भोजन में पूड़ी, पुलाव, सब्जी, अचार,और पानी का बॉटल एवं कच्चा राशन में चावल,दाल,तेल,चाय पत्ती, साबुन,शक्कर,आलू,प्याज, दिया जा रहा है। परमवीर सिंह (कालू भाई) अनूप होझा, लक्ष्य साहू,चैथी, अभिषेक जैसिंघानी, काशिफ खान,नमन जग्गी, अभिषेक पांडे,मोहम्मद इकराम,सुमित सिंह,नीरज छत्री,परमजीत,दीना गॉवली, विपिन सिंह,राजेश सिंह, सुनील सिंह,गुड्डू भाई, प्रभात भाई,अशेष चटर्जी,कुणाल,योगेश, बसंत,छवि,द्वारा दी जा रही है।