
रायपुर – 22-अप्रेल-2020- जरूरतमंदों को खाना खिला रहे है। परमवीर सिंह इस जिम्मेदारी को दोस्तो के साथ मिलकर निभा रहे है। परमवीर सिंह ने कहां कि जब से लॉक डाउन हुआ है हम लोग शहर के हर क्षेत्र में दे रहे ताजा भोजन वार्ड 61 एवं 54 के अलावा शहर में भी दे रहे है।जुबेसताहॉस्पिटल,बूढ़ापारा,फूलचौक आर डी ए,
गांधीनगर,जिलाअस्पताल,नेहरूनगर,विद्यानगर,काली माता मंदिर, बंजारी वाले बाबा, शहर में अलग – अलग स्थानों में रोज ताजा भोजन दिया जा रहा है। आज नवयुवकों द्वारा 1200 पैकेट ताजा भोजन दिया गया। जरूरतमंद को भोजन में पूड़ी,पुलाव,अचार,और पानी का बॉटल दिया जा रहा है।
परमवीर सिंह (कालू भाई) राजेश सिंह,रविंदर सिंह,सुनील सिंह,राकेश गौतम,विपिन सिंह,धीरेंद्र कुमार शर्मा,प्रशांत सिंह,अनूप होझा,लक्ष्य साहू,श्रियंस,अभिषेक जैसिंघानी,काशिफ खान,नमन जग्गी,अभिषेक पांडे,सुमित सिंह,विनोद सिंह,नीरज ,परमजीत,दीना गॉवली,गुड्डू भाई, प्रभात भाई,कुणाल,योगेश,कृष्णा, द्वारा दी जा रही है।