
रायपुर – 02 मई 2020 – कोरोना वायरस के वजह से जब से लॉक डाउन हुआ है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर के पुलिस परिवार ने जरूरतमंदों को खाना खिलाने का संकल्प लिया परमवीर सिंह के परिवार उनके साथी इस काम को बखूबी से निभा रहे है।परमवीर सिंह ने कहां कि जब से लॉक डाउन हुआ है हम शहर के वार्ड 61 एवं 54 में गरीब मजदूर जो फंसे हुए हैं उनको लगातार भोजन दिया जा रहा है।
यही नहीं शहर के हर क्षेत्र में भी ताजा भोजन जरूरतमंद तक पहुँचा रहे है। आज जुबेसता हॉस्पिटल, बूढ़ापारा, फुलचौक आर डी ए, माना, डूमरतराई,सेजबहार, बोरियाकुरद,बोरिया आर डी ए,संतोषी नगर,विवेकानंद आश्रम,रेलवे स्टेशन मेखाहारा,पंडरी,देवेंद्रनगर,राजा तालाब ताज नगर, गांधीनगर, जिला अस्पताल, नेहरू नगर, विद्यानगर, काली माता मंदिर, बंजारी वाले बाबा समेत शहर में अलग – अलग स्थानों में ताजा भोजन दिया जा रहा है।
जरूरतमंद को भोजन में पूड़ी,पुलाव,अचार,और पानी का बॉटल दिया जा रहा है।इन नव युवको के हौसले को देखकर शहर के प्रतिष्ठित चौहान बिल्डर्स ने सहयोग की और कहा कि इस प्रयास को 3 मई तक जारी रखे
परमवीर सिंह (कालू भाई) शिव नारायण साहू, राजेश सिंह, रविंदर सिंह,सुनील सिंह,राकेश गौतम,विपिन सिंह,धीरेंद्र कुमार शर्मा,प्रशांत सिंह,अनूप ओझा,लक्ष्य साहू, अनिल आहूजा, श्रियंस,अभिषेक जैसिंघानी,काशिफ खान,नमन जग्गी,अभिषेक पांडे,सुमित सिंह,विनोद सिंह,नीरज ,परमजीत,दीना गॉवली,गुड्डू भाई, प्रभात भाई,कुणाल,पवन,सिद्दार्थ,
नागेश,सूर्या,राजीव और मयंक इनके द्वारा दी जा रही है।