
रायपुर -16 मई 2020 – पुलिस परिवार के युवाओं ने भगवा ड्रेस पहन कर जरूरतमंद को खाना दे रही है। साथ ही जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब है उन्हें कच्चा राशन भी ये युवा उपलब्ध करा रहे है। इन युवाओं ने मज़दूरों की सेवादारी का संकल्प लिया है।
विद्यानगर निवासी परमवीर सिंह ने बताया कि हर रोज तक़रीबन 2 हजार भोजन के पैकेट दे रहे है। दूसरे राज्यों से सफर कर हमारे शहर तक पहुंचने के बाद उन्हें कोई तकलीफ न हो इस बात का ख्याल सरकार रख रही है। हम सभी ने भी इसमें नैतिक हिस्सेदारी निभाई है। मजदूरों को सकुशल घर पहुंचने की कामना करते है।
परमवीर ने बताया कि लॉक डाउन के चलते 53 दिनो में 1 लाख 11 सौ कच्चा एवं पक्का भोजन दे चुके है। राजधानी रायपुर के वार्ड 61 एवं 54 के अलावा शहर के गांधीनगर,जिला अस्पताल, नेहरू नगर,काली माता मंदिर, बंजारी वाले बाबा,संतोषी नगर, ताजनगर,कचना,डूमर तराई, माना,देवपुरी,सेजबहार, खाटाडीह,और ईदगाह भाटा शहर में अलग – अलग स्थानों में हर रोज जरूरतमंदों को ताजा भोजन दिया जा रहा है। भोजन में पुलाव,पूड़ी,अचार,चना बड़ी की सब्जी और पानी का बॉटल दिया जा रहा है। इन नव युवको के हौसले को देखकर शहर के प्रतिष्ठित चौहान बिल्डर्स भी सहयोग कर रहे है।
ये है इन युवाओं की टीम
परमवीर सिंह (कालू भाई) शिव नारायण साहू, राजेश सिंह, रविंदर सिंह,सुनील सिंह,राकेश गौतम,विपिन सिंह,धीरेंद्र कुमार शर्मा,प्रशांत सिंह,अनूप ओझा,लक्ष्य साहू, अनिल आहूजा, श्रियंस,अभिषेक जैसिंघानी,काशिफ खान,नमन जग्गी,अभिषेक पांडे,सुमित सिंह,विनोद सिंह,नीरज ,परमजीत,दीना गॉवली,गुड्डू भाई, प्रभात भाई,मिट्ठू दादा, कुणाल,पवन,सिद्दार्थ, नागेश,सूर्या,राजीव और मयंक द्वारा ये काम किया जा रहा है।