
रायपुर – 22 मई 2020 – नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज निगम सभापति प्रमोद दुबे, लोककर्म विभाग अध्यक्ष ज्ञानेष शर्मा, एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद मन्नू यादव , जोन 5 कमिश्नर संतोष पाण्डेय, अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति में निगम जोन 5 के पंडित वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 के तहत सोनी ज्वेलर्स के पास 19 लाख 35 हजार रू. की स्वीकृत कार्य लागत से सडक, नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर करते हुए कार्यारंभ करवाया।
महापौर ढेबर ने जोन कमिश्नर व जोन कार्यपालन अभियंता को तत्काल सडक, नाली, पुलिया का नवीन निर्माण कार्य प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा के भीतर माॅनिटरिंग के माध्यम से गुणवत्ता युक्त तरीके से जनहित में जनसुविधा हेतु प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये