
रायपुर – 24 मई 2020 – इस बार हसनैन शाह ईद में नए कपड़े बनाने के बजाय उस पैसे से करेंगे गरीबों की मदद
संजय नगर निवासी हसनैन शाह पिता शामी शाह के पुत्र है
मात्र 5 वर्ष की छोटी आयु में हसनैन शाह ने यह ने ख्याल रमजान के पवित्र महीने से और अपने दादा अतहर शाह के संगत से प्राप्त किए हैं हसनैन शाह के पिता शामी शाह की माने तो हसनैन कम उम्र में इबादत और नेक काम की तरफ लग जाते हैं
रमजान के पवित्र महीने में हसनैन ने करोना वायरस से पीड़ित लोगों के हक में खूब दुआ की