
रायपुर – 26 मई 2020 – कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते लोगों को अपने सामाजिक रीति-रिवाज पूर्ण करने में परेशानी हो रही है। लोगों को कार्यक्रम आयोजित करने में प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ रही है। एक ऐसा ही मामला भनपुरी- रायपुर निवासी श्री नित्यानंद शर्मा के साथ हुआ, उनके पुत्र लोकेश का विवाह जिला- महासमुंद, ग्राम- तिलंजनपुर के श्री आनंद पंडा की पुत्री गिरजा के साथ दिनाँक 24.05.2020 को तय हुआ था, प्रशासन के आदेशानुसार केवल 8 लोग ही बारात में शामिल हुए, वहाँ पंडित के समक्ष विवाह सम्पन्न हुआ, इस दौरान दूल्हा और दुल्हन समेत सभी मास्क पहने रहे। रात में विवाह के बाद दुल्हन की विदाई कर दी गयी। नित्यानंद शर्मा के अनुसार ये अनोखा अनुभव रहा।ज्ञातव्य है कि जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक श्री क्षमानिधि मिश्रा दूल्हे के चाचा हैं।