
रायपुर – 24 जून 2020 – रायपुर-बिलासपुर रोड पर स्थित तरपोंगी के पास एक ट्रक को पांच बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने पहले तो ड्राइवर को रस्सी से बांध दिया, उसके बाद ट्रक को लेकर रफूचक्कर हो गए।
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मामले की पतासाजी शुरू कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह लगभग 4 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक में 10 लाख रूपए कीमती सामान लोड था। पुलिस की विवेचना जारी है। विवेचना के बाद इस घटना के बारे में अधिक विस्तार से जानकारी मिल पाएगी।