
रायपुर – 08 जुलाई 2020 – विकासखंड आरंग अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान पिपरहट्ट्ठा एवं बरभांठा को आबंटित किये जाने हेतु सेवा सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, एवं अन्य सहकारी संस्थाए निर्धारित प्रारूप में समस्त दस्तावेज के साथ 25 जुलाई तक अनुविभागीय अधिकारी (रा०) कार्यालय आरंग में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
उक्त ग्राम पंचायतों की शासकीय उचित मूल्य दुकान वर्तमान में क्रमशः अस्थाई रूप से सेवा सहकारी समिति गोढ़ी एवं सेवा सहकारी समिति पलौद द्वारा संचालित है।शासन के प्रावधान अनुसार उक्त ग्राम पंचायतों की शासकीय उचित मूल्य दुकान निर्धारित एजेंसी सेवा सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, एवं अन्य सहकारी संस्था को आबंटित किया जाना है।निर्धारित समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।