
मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सौंपा एक लाख रूपए की राशि का चेक
रायपुर – 13 जुलाई 2020 – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही गोधन न्याय योजना के तहत गोबर क्रय करने के निर्णय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी बताया और कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की सहायता हेतु एक लाख रूपए की राशि का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा।
मुख्यमंत्री बघेल ने देवांगन समाज द्वारा दिये गए इस सहयोग की सराहना की और चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ के बुनकरों द्वारा निर्मित वस्त्रों की टेक्सटाईल मार्केट में मांग बढ़े, इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। इनके द्वारा निर्मित कपड़ों की गुणवत्ता में वृद्धि हो, इसके लिए डिजाइनरों को हथकरघा से भी जोड़ा जाए।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, परस देवांगन, श्रीमती किरण देवांगन, मनोहर देवांगन, बलदाऊ भाले, पोषण देवांगन, जिला अध्यक्ष ईस्वरलाल देवांगन जी, मेघनाथ देवांगन जी ,नंदलाल देवांगन जी प्रदेश महिला अध्यक्ष किरण देवांगन जी जिला अध्यक्ष रेणु देवांगन जी मण्डल से तेजस्विनी देवांगन जी, दयावान देवांगन जी विनोद देवांगन जी चम्पालाल देवांगन जी ,सत्यनारायण देवांगन जी , युवा से चन्दू , मनोहर, रवि, गोपाल, और दिनेश, सहित प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।