
रायपुर – 21 जुलाई 2020 – पुलिस परिवार के प्रधान आरक्षक परमानंद सिंह ने अपने माता पिता का बचपन से ही आदर सम्मान करते आ रहे । ये ही नही हर साल माता पिता का घर मे कोई भी पूजा पाठ हो उनको जरूर याद करते है। परमानंद अपने माता पिता से बहुत प्यार करते है।
उनकी याद में आज 20 वर्षो से हर साल उनकी बरसी भी करते आ रहे है। लेकिन कोरोना संकट पूरे देश मे महामारी के इस बार घर के परिवारों के बीच रहा कर नजदीकी रिश्तेदार के समक्ष ये कार्यक्रम किया। इसके अलावा शहर के वृध्दा आश्रम,अनाथ आश्रम,रेलवे स्टेशन,कुष्ट बस्ती,मेकाहारा हॉस्पिटल,और काली माता मंदिर में गरीबो को भोजन दे कर माँ बाबू जी के लिए कामना की।