
रायपुर – 4 अगस्त 2020 – शहर में आज दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान द्वारा समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं का सम्मान किया गया संस्था के अध्यक्ष सृजन मिश्रा ने बताया की उनके दादा ओर दादी की याद में बनाया गई है जिसकी प्रेरणा उन्हें अपनी घर की महिलाओं से मिली है आज जिसमें रायपुर शहर में करोना वारीयर बनी महिलायें जो की अलग अलग छेत्र में कार्यरत है।
जिसमें की नगर निगम में कार्यरत सुश्री प्राची चौबे जोकि जोन क्रमांक 1 में इंजीनियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है और पुलिस विभाग से मंजू राठौर जो कि महिला थाना में निरीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं और साथ ही शुभ्रा ठाकुर जो मेकाहारा में पी आर ओ के पद में कार्यरत हैं और साथ ही हमारे समाज के एक महत्वपूर्ण अंग हाउसवाइफ के रूप में मधु प्रजापति जो की एक मूर्ति कार है।
यह सभी महिलाएं आज हमारे समाज में जो यह कुरीतियां फैली हुई है की महिलाएं कमजोर हैं या इन्हें पुरुष की बराबरी करने का हक नहीं है ऐसे पुरुष प्रधान समाज मैं एक अभिन्न अंग हैं या हमारे समाज में आज और देश में जो कोरोना वायरस कहर मचाया हुआ है उससे आम जनता को बचाने के लिए दिन रात अपने घर से अलग रह कर अपने घरों की चिंता किए बगैर हमारी सेवा में दिन रात कार्यरत हैं।
ताकि समाज और हम स्वस्थ रहें दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान ने यह बताया कि उनका उद्देश्य ऐसी महिलाओं को ही आगे बढ़ाना और उन्हें सम्मानित करना है जो आज समाज के लिए एक आइडल प्रस्तुत कर रही हैं आज महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर नहीं बल्कि हर क्षेत्र में पुरुष को भी पीछे छोड़ रही हैं चाहे वह किसी भी फील्ड से या किसी भी सेवा में कार्यरत होते हुए हो संस्था के लोगों का कहना था कि हमें इन महिलाओं पर गर्व है।
और हम आगे भी ऐसी महिलाओं का सम्मान करते रहेंगे ताकि समाज में महिलाओं को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैले और महिलाएं देश विदेश में हमारे देश का नाम रोशन करें संस्था के अध्यक्ष सृजन मिश्रा सह अध्यक्ष गौरव मिश्रा और संस्था के सदस्य मोहित सिंह सिंगर, नितेश बारबूदे,बबली गुप्ता,सूर्यकांत त्रिपाठी,नितिन अग्रवाल,अभय ठाकुर,धनंजय बल्लेवार,उन्नति मिश्रा,मयंक जैन,मोनु विजय देवांगन,और उनके साथी पीयूष,अजय,आत्माराम,आदर्श तिवारी,ख़ुर्शीद आलम सभी ने समाज में और देश शहर में अपनी अहम भूमिका निभा रही इन महिलाओं का संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट देकर सम्मान और अभिवादन किया और साथ ही उन्हें भेंट स्वरूप राखी दी ताकि वह हमारे समाज की रक्षा करें और हमारा देश शहर मोहल्ला घर हमारा परिवार सुरक्षित रह सके संस्था के सभी लोगों ने इनका अभिवादन कर सम्मान किया और आभार प्रकट किया संस्था आने वाले समय में भी कई तरीके के कार्यक्रम और महिलाओं के लिए समाज में अहम भूमिका निभा रही पुलिस वर्ग हो या आर्मी नगर निगम प्रशासन हो या घर में रहकर काम कर रही महिलाएं सभी के लिए आगे भी कार्यरत रहेगी और उनका सम्मान अभिवादन करेगी संस्था का उद्देश्य जिस तरह बहन अपने भाई को राखी बांध कर रक्षा का वचन लेती है उसी प्रकार संस्था ने आज एक अनोखी पहल करते हुए इन महिलाओं को राखी भेंट कर अपनी रक्षा का वचन लिया आज हर क्षेत्र में यह महिलाएं एक ढाल बनकर कोरोनावायरस से लोगों को बचा रही है।
समाज को जागरूक कर रही हैं समाज में आज हर जगह महिला सशक्तिकरण की बात हो रही है संस्था का भी कहना है कि यह हमारे देश के लिए बहुत जरूरी है