
रिपोर्टर – कुनाल राव
रायपुर – 5 अगस्त2020 – आज अयोध्या मे भव्य राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर विद्यानगर में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई खुशियां। देश मे अमन चैन और भाई चारे के एक नए युग का सूत्र पात भी होगा। विद्यानगर में घर घर मे भगवा ध्वज फहराया गया साथ ही भंडारा भी करवाया गया।संध्याकाल में सभी अपने अपने घरों में प्रतिष्ठनों में दीप प्रज्जवलित करके इस अवसर को अविस्मरणीय बनाकर श्री रामलला के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त किये।
परमानंद सिंह,सीमांचल छत्री,गुड्डू छत्री,प्रभात छत्री,सुनील सचदेव,सुजीत सरकार ,मोहन राव,दुष्यन्त जैसवाल,हरेंद्र प्रसाद,नर्मदा सेन,राहुल सिंह,परमवीर सिंह,डी योगेश,संतोष,शेरू,गोलू ,सुमीत,अनिल,नागेश,पवन,सिद्दार्थ,सूर्या,राहुल,लोकेश,रोनित,अजित,गोपी,देवराज,सशंक,विवेक,सुरेश,मयंक,बाबू,सूरज,साहिल,गौरव,और शिवा, उपस्थिति रहे।