
रायपुर। प्रदेश में कोरोना ने एक नेता को अपने चपेट में लिया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातिय आयोग के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता नन्द कुमार साय ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर साझा की है। उन्होंने बताया है कि इसके साथ ही उनकी पत्नी और 15 साल के नाती की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
साय ने ट्वीट कर अपील की है कि पिछले कुछ दिनों जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आए हो वो भी अपना टेस्ट करवा लें। नन्द कुमार साय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” मैं आप सबको यह सुचित कर रहा हूं की आज मेरी कारोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे आशा है आप सब की शुभकानाएं और प्रार्थनाओं से मैं जल्द ही स्वस्थ होकर आप सबके बीच उपस्थित हो जाऊंगा। मेरे संपर्क में जो भी व्यक्ति आए पिछले कुछ दिनों में कृपया अपना टेस्ट करा कर उपचार करवाएं।”