
रायपुर – 31 अगस्त 2020 – पूरे देश मे करोना काल के दौरान जहाँ देश भर की पुलिस जनता पर बलपूर्वक कार्यवाही कर रही थी।वही छत्तीसगढ़ पुलिस के काम काज को सराहना हो रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस को सराहना करते हुए देश में सुपर कॉप के नाम से मशहूर गुजरात और पंजाब के पूर्व ड़ी जी पी जुलियो रिबेरो ने छत्तीसगढ़ पुलिस जमकर तारीफ की है।
लीडरशिप ड्यूरिंग क्राइसिस विषय पर वर्चुअल कांफ्रेंस पर पूर्व डी जी पी ने छत्तीसगढ़ पुलिस की तारीफ करते हिये कहा कि आपदा के समय छत्तीसगढ़ पुलिस ने कॉमनसेंस से काम करते हुए बेहतरीन पुलिसिंग का परिचय दिया।
छत्तीसगढ़ पुलिस के डी जी पी ने अपने पुलिस परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस परिवार ने सिर्फभीषण गर्मी और करोना संक्रमण की परवाह किये बिना सड़को पे डटी रही। इस दौरान पुलिस परिवार के 6 लोगो को कोरोना बीमारी से जूझना भी पड़ा। फिर भी दिन रात संक्रमण की परवाह किये बिना परमवीर सिंह के नेतृत्व में करोना संक्रमण के दौरान लोगो की दिनरात सेवा करते रहे।
उनकी टीम ने लोगो को भोजन पानी और कच्चा राशन भी सुविधाएं मुहैय्या करवाई।करोना ड्यूटी करने वाले जवानों और जरूरतमंद लोगों की जड़ सम्भव सहायता की।डी जी पी ने परमवीर सिंह और उनकी टीम को बधाई दी।