
रायपुर – 7 सितम्बर 2020 – छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ का निर्वाचन दिनांक 5 /9/ 2020 को सतनाम धर्मशाला अभनपुर में रखा गया इस निर्वाचन कार्य में 4 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी राकेश साहू जी द्वारा निष्पक्ष रुप से मतदान कराते हुए निर्वाचन कार्य संपूर्ण कराया।छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के निर्वाचन में कुल 56 वोट में एक वोटर की अनुपस्थिति के कारण कुल 55 मत पड़े जिसमें तुलसी साहू जी को 23 मत प्राप्त हुए, मोहन भारद्वाज जी को 16 मत प्राप्त हुए ,योगेश चंद्राकर जी को 9 मत प्राप्त हुए ,सचिन कौशिक जी को 3 मत प्राप्त हुए वही 4 मत निरस्त हुए।
इस प्रकार से इस संपूर्ण पंचायत सचिव संघ की निर्वाचन की प्रक्रिया में मुख्य निर्वाचन अधिकारी राकेश साहू द्वारा तुलसी साहू जी विजयी घोषित किया गया। तुलसी साहू जी को वहां पर उपस्थित लगभग 500 सचिव साथियों द्वारा बधाई धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।मीडिया को संबोधित करते हुए तुलसी साहू जी ने कहा कि सचिवों की समस्याओं को निरंतर सक्रियता के साथ निराकरण करने का प्रयास करूंगा इसके साथ-साथ उन्होंने 24 घंटे के अंदर प्रांतीय कार्यालय रायपुर रायपुर में खोलने का भी घोषणा किया।सचिवों के अन्य मांग के संबंध में मुख्यमंत्री जी से मिलकर समस्याओं को अवगत कराते हुए 2 वर्ष में नियमितीकरण कराने का प्रयास करने का बात कहा गया।
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के इस निर्वाचन कार्य में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के समस्त वरिष्ठ साथी कांतिकुमार साहू, जी यशवंत आडिल जी,पुनीत सिन्हा जी ,अंबुज यादव जी ,राम रूप मरकाम जी ,प्रकाश चंद्राकर ,पीलू डेगल जी, संतोष राव जी ,चंदन गुप्ता ,जी सरगुजा गिरीश कश्यप जी एवं जितेंद्र रावजी सुकमा रमेश कुड़ियाम जी बीजापुर सुनील साहू नारायण जी महासमुंद धनेश्वर राय जी कोरिया लक्ष्मी साहू जी रायगढ़ श्याम बिहारी चौहान जी ,सीताराम कर्ष जी,कृष्णा यादव जी जशपुर नरेंद्र जयसवाल जी बलरामपुर योगेश साहू जी मुंगेली महेंद्र साहू जी दुर्ग टोपेश्वर बैंस जी धमतरी रामदुलार साहू जी राजनांदगांव इंद्रपाल तिवारी जी सूरजपुर रवि शुक्ला जी कवर्धा दिनेश शर्मा जी गौरेला ,भूपेंद्र सिंह गहलोत जी,प्रवीण गरियाबंद अनिल जी अंबिकापुर प्रदीप यादव जी ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़ एवं प्रदेश पदाधिकारी लकेश यादव जी पामगढ़ , ,शत्रुहन साहू ,सकून कुमार साहू ,गजानंद साहू जी,मोहन लाल साहू एवं कृष्णा चंद्रा जी , जांजगीर चांपा से प्रमुख रूप से उपस्थित रहे