
रायपुर: एक ऑर जहाँ प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है तो वहीं दूसरी ओर कई बड़े नेता, प्रशासनिक अधिकारी व वीवीआईपी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. प्रदेश के दो और विधायकों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. इनमें भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो और लोरमी विधायक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नेता धर्मजीत सिंह का नाम शामिल है.आपको बता दें कि विधायक गुलाब कमरो में रविवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जबकि आज सीनियर धर्मजीत सिंह संक्रमित हुए हैं. धर्मजीत सिंह को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था, इसके मद्देनजर उन्होंने अपना सैंपल टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. फिलहाल वह राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती हैं.गौरतलब है कि इससे पहले आईपीएस ओपी पॉल भी संक्रमित पाए गए. यह दूसरी बार है जब कोरोना ने उन्हें अपनी जद में लिया है. इसे पहले वह 18 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव हुए थे, लेकिन स्वस्थ्य होने के कुछ दिनों बाद वह फिर संक्रमित हो गए हैं