
रायपुर,28-09-2020,छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े दिन प्रतिदिन आसमान चढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक आज प्रदेश में 2272 नए मरीज मिले हैं. वहीं 960 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इनमें 441 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किए गए हैं. जबकि 19 लोगों कि आज कोरोना से मौत हो गई है. इनमें को-मोरबिडिटी वाले मृतकों की संख्या 11 है.कुल संक्रमित – 1 लाख 4 हजार 733
एक्टिव मामले – 31 हजार 661
टोटल डिस्चार्ज – 72 हजार 224
कुल मौत – 848