
दंतेवाड़ा,29-09-2020 , जिले में नक्सलियों के उत्पात आए दिन देखने को मिलते रहेत है, वही दूसरी तरफ पुलिस को बड़ी राहत मिली है। बस्तर संभाग के कई जिलों में काफी समय से सक्रिय 8 लाख के ईनामी नक्सली कोसा मरकाम ने सरेंडर कर दिया है। कोसा मरकाम ने जिले के एसपी अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर किया है।बता दे कि ईनामी नक्सली कोसा मरकाम नक्सलियों का 5 नम्बर प्लाटून का सदस्य था, जो दंतेवाड़ समेत नारायणपुर और कांकेर जिले में भी सक्रिय था। कोसा के सरेंडर ने पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है।