
रायपुर,छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक के रिक्त 1384 पदों की पूर्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि 5 नवम्बर से 8 नवम्बर तक नियत की गई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा की समय-सारणी पृथक से जारी की जाएगी।बता दें कि पिछले साल जनवरी में राज्य सरकार ने 1384 पदों पर वैकेंसी निकाली थी।
जारी वैकेंसी में
– अंग्रेजी, पद : 130
– भौतिक शास्त्र, पद : 116
– राजनीति शास्त्र, पद : 59
– हिंदी, पद : 50
– गृह विज्ञान, पद : 09
– वाणिज्य, पद : 184
– रसायन शास्त्र, पद : 150
– गणित, पद : 99
– अर्थशास्त्र, पद : 61
– इतिहास, पद : 56
– वनस्पति शास्त्र, पद : 147
– प्राणी शास्त्र, पद : 125
– भूगोल, पद : 52
– समाज शास्त्र, पद : 36
– टीएसआर टेक्नोलॉजी, पद : 01
– सेरिकल्चर, पद : 03
– भू-गर्भशास्त्र, पद : 05
– मनोविज्ञान, पद : 08
– कंप्यूटर साइंस, पद : 12
– बायो टेक्नोलॉजी, पद : 06
– कंप्यूटर एप्लीकेशन, पद : 20
– विधि, पद : 32
– संस्कृत, पद : 05
– माइक्रो बायोलॉजी, पद : 08
– बायोकेमिस्ट्री, पद : 01
– वानिकी, पद : 01
– सूचना प्रौद्योगिकी, पद : 08