
रायपुर। दुर्ग जिले के मातरोडीह निवासी किसान दुर्गेश निषाद के आत्महत्या मामले में बीजेपी ने जांच कमेटी बनाई है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मामले में स्पष्ट जांच के लिए जांच कमेटी बनाई है। वहीं जांच कमेटी के अध्यक्ष विधायक शिवरतन शर्मा होंगे। वहीं कमेटी के सदस्य विधायक नारायण चंदेल और विद्यारतन भसीन भी होंगे।बता दें कि फसल खराब होने से परेशान किसान दुर्गेश ने मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें किसान ने मौत की वजह बताई थी। लिखा था कि मैंने तीन बार फसल में दवा का छिड़काव किया। फिर भी मेरे खेत की फसल की बीमारी खत्म नहीं हो रही है। इसलिए मैं स्वयं खुदकुशी कर रहा हूं।
किसान के आत्महत्या मामले में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं किसान के परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी ली।बता दें कि फसल खराब होने से परेशान किसान दुर्गेश ने मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें किसान ने मौत की वजह बताई थी। लिखा था कि मैंने तीन बार फसल में दवा का छिड़काव किया। फिर भी मेरे खेत की फसल की बीमारी खत्म नहीं हो रही है। इसलिए मैं स्वयं खुदकुशी कर रहा हूं। किसान के आत्महत्या मामले में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं किसान के परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी ली।