
रायपुर – 15 अक्टूबर 2020 – नगर निगम जोन 10 के विशाल नगर एवम मौल श्री विहार में महापौर एजाज़ ढेबर ने 27 लाख का भूमिपूजन किय। विशाल नगर में 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कार्य किया जायेगा। वही मौल श्री विहार में भी 16.85 लाख रुपये विकास कार्यो के लिए स्वीकृत किये गये है। महापौर ने सभी विकास कार्यो को तय समय के अंदर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये है।
भूमिपूजन में जोन कमिशनर अरूण साहू , जोन अध्यक्ष आकाश दीप शर्मा , विशाल शर्मा , पार्षद सहदेव व्यव्हार एवं विशाल नगर के अध्यक्ष विकास झामनानी , सचिव अंकित श्रीवास्तव , रामेश ठक्कर , रहमान खान , कविता अर्चना , डॉ. अमित आदि उपस्थित थे । विशल नगर के अध्यक्ष विकास झामनानी एवं वहा के रहवासियों ने महापौर एजाज़ ढेबर , विशल शर्मा , जोन अध्यक्ष , एवं पार्षद सहदेव व्यव्हार का विशेष आभार व्यक्त किया है।