
औरंगाबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के नेता लगातार क्षेत्रों का दौरा कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। वही कुछ आरजेडी के र्कुछ वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी कर रहे है इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान किसी ने तेजस्वी यादव को चप्पल फेंककर मार दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव औरंगाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। तेजस्वी यादव स्टेज पर पहुंचे ही थे कि किसी ने तेजस्वी पर चप्पलों से हमला कर दिया। पहली बार जब चप्पल फेंकी गई तो तेजस्वी बाल-बाल बच गए और चप्पल उनके कान के पास से गुजर गई, लेकिन दूसरी चप्पल सीधे सोफे पर बैठे तेजस्वी यादव को लगी।हालांकि इस घटना को लेकर विवादित बनाने के बजाए तेजस्वी यादव चुनावी रैली को संबोधित किया और चले गए। बिहार में तीन चरणों में होने वाले मतदान की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी. चुनावी नतीजे 10 नवंबर को सामने आएंगे।