
रायपुर ,वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा राज्य के वनों की सुरक्षा और वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस कड़ी में जगदलपुर वनमण्डल के माचकोट वनों से हो रही साल वृक्षो की तस्करी पर वन विभाग के अमलो द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।विगत दिवस बुधवार 21 अक्टूबर की रात बड़ी संख्या में उड़ीसा से आये तस्कर समूह के लोगो द्वारा साल वृक्षों के गोलों की तस्करी की सूचना मिलने पर, माचकोट रेंज के वनकर्मियों द्वारा मौके पर घेराबंदी कर आवश्यक कार्रवाई की गई। वनमण्डलाधिकारी जगदलपुर स्टायलो मण्डावी के निर्देशानुसार गठित विभागीय टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई में दर्जनभर से ज्यादा साल वृ़क्ष के लट्ठे जब्त किए गए।
जिनकी कीमत 5 लाख रूपए से अधिक अनुमानित है।वन कर्मियों की कम संख्या के कारण तस्कर उन पर हावी थे, सूचना मिलने पर उनकी सहायता के लिए जगदलपुर से माचकोट रेंज में विभागीय टीम मौके पर पहॅुचे।इस कार्यवाही में एक तस्कर को पकड़ने मे वन अमला सफल रहा जिससे पूछताछ कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। रेंजर विनय चक्रवर्ती द्वारा बताया गया कि तस्करांे द्वारा तस्करी के लिए विशेष डिजाइन की सायकल प्रयोग में लाई जा रही है। जिसमें लकड़ी के मोटे लट्ठे को आसानी से लोड किया जा सकता है।