
पाखंजुर : बीएसएफ जवानों की संयुक टीम को एक और सफलता हाथ लगी है. जवानों ने कोयलीबेड़ा ब्लॉक के गट्टाकाल से एक इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि महिला माओवादी पर 5 लाख रूपए का इनाम था.मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम दसरी उर्फ समीता किसकोड़ो है. वह 2007 से माओवादी संगठन में सक्रिय है. जवानों को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बिमारी का इलाज कराने महिला नक्सली घर पहुंची थी.सूचना के बाद बीएसएफ जवानों और डस्ट्रिक्ट फोर्स की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर दी और घर से नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि वह नक्सलियों के कई बड़े वारदातों में शामिल रही है.