
पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है. 7 नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इसके मद्देनजर भूपेश बघेल दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन सीएम भूपेश ने लौकहा विधानसभा के खुटौनी में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवार भारत भूषण मंडल के पक्ष में प्रचार किया.
इस दौरान उनकी सभा में भारी जनसमूह उमड़ पड़ा.अपने संबोधन में सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा, इतने दिनों में नरेंद्र मोदी जी ने क्या किया है. कहते थे कि कांग्रेस 70 सालों में क्या किया है, लेकिन मैं ये पूछना चाहता हूं ये जो रेलवे स्टेशन बनाया है, इसे बेच रहो हो, क्या इसे तुम्हारे दादा जी ने बनाया था. किसान नेता चौधरी चरण सिंह के नाम पर लखनऊ में एयरपोर्ट है. वो भी बिक गया. इसे तुम्हारे नाना जी ने बनाया था क्या. तेल खदान, लोहा खदान, स्टील प्लांट बेच दिए.
बिहार की लौकहा विधानसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार भारत भूषण मंडल जी के पक्ष में आयोजित आमसभा को संबोधित किया।
पिछले दो चरण के चुनावों में महागठबंधन को जनता का आशीर्वाद मिल चुका है, तीसरा चरण जनता बहुमत को प्रचण्ड बहुमत बनाएगा।#बिहार_चाहे_महागठबंधन pic.twitter.com/dIdpLoyzQ5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 4, 2020