रायपुर,04-11-2020, छत्तीसगढ़ के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में नीट द्वारा मेरिट में चयनित “छत्तीसगढ़ मूल निवासी”, एमबीबीएस मेरिट में प्राथमिकता के आधार पर भर्ती नहीं किए जा रहे हैं. हमारे राज्य के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की प्रबंधन हेतु नियतांश सीटों पर अन्य राज्यों के स्टूडेंट को अंतिम चरण में प्रवेश दे दिया जाता है, और छत्तीसगढ़ के समान मेरिट वाले स्टूडेंट ठगे से देखते रह जाते हैं. जबकि अन्य कई राज्यों में प्राथमिकता के आधार पर समान मेरिट क्रम के मूलनिवासी छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर सीट आवंटित करने के प्रावधान हैं.साथ ही समान मेरिट के मूलनिवासी छात्र इच्छुक ना होने पर ही अन्य राज्यों को शासन द्वारा गठित समिति की देखरेख में ही आवंटन का प्रावधान है. किंतु प्रबंधन हेतु नियतांश सीटें प्रारंभिक चरणों में ही मेरिट में प्रवेश के इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी छात्रों को ना देकर राज्य के बाहर के छात्रों को आबंटित की जाती है.ऐसा पता चला है कि पालकों से मोटी रकम का सौदा किया जा रहा है, इसके कारण राज्य के पेमेंट सीट पर अध्ययन के इच्छुक कई छत्तीसगढ़ मूलनिवासी छात्र यहां अवसर नहीं मिलने से राज्य के बाहर पढ़ाई कर रहे हैं. इससे छत्तीसगढ़ में ही संसाधनों का नुकसान हो रहा है. जबकि पंजाब और मध्य प्रदेश के राजपत्र और सीट आबंटन के कड़े प्रावधान पत्र के साथ संलग्न है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रति 1000 रोगियों पर एक डॉक्टर को डॉक्टर-मरीज का अनुपात आदर्श स्थिति मानता है, जबकि छत्तीसगढ़ में डॉक्टर और मरीज का अनुपात 1:15900 है. छत्तीसगढ़ “मरीज और डॉक्टर अनुपात” में पूरे देश भर में चौथे नंबर पर है.निवेदन है, छत्तीसगढ़ के संसाधनों पर पहला अधिकार छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों का होना चाहिए ऐसे राज्य जहां पर अधिक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है वहां भी राज्य अपने विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सीट दिलाने हेतु कटिबद्ध हैं. इससे स्थानीय मूलनिवासी डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलती है.
कृपया संलग्न पृष्ठ छत्तीसगढ़ “राजपत्र 25 मई 2018” का पृष्ठ क्रमांक 358 ( 3) कंडिका 3 (ब) का अवलोकन करें तथा मध्यप्रदेश राज्य पत्र दिनांक 9 मार्च 2018 पृष्ठ क्रमांक 300 (10) सरल क्रमांक 1 की अभ्युक्ति का तुलनात्मक रूप से कृपया अवलोकन करें.मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी नियतांश सीटों हेतु छत्तीसगढ़ के छात्रों को मेरिट क्रम में सीट आवंटित करने का आदेश देने की कृपा करें .