
रायपुर। महिला एवं दलित उत्पीड़न विरोध दिवस के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज रायपुर के फायर ब्रिगेड चौक में प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही है.जिस तरह से पूरे देश में महिलाओं के ऊपर अत्याचार रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं उनका विरोध और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फूलो देवी नेताम के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फूलों देवी नेताम ने कहा कि भाजपा शासित राज्य में जिस तरह से महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
हाथरस जैसी घटनाओं में अब तक पीड़िता को न्याय न मिल पाना. कि कहीं ना कहीं समाज में महिलाओं को शोषित करने का एक उदाहरण है.साथ ही उन्होंने कहा कि आज वह मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मांग करती है कि सरकार महिलाओं पर अत्याचार करना बंद करें और पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाए.प्रदेश में हो रही घटनाओं को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में महिलाओं पर हुए अत्याचार को तुरंत संज्ञान में लिया और तत्काल कार्यवाही की गई है.