
रायपुर ,इस बार कोरोना काल में मनाई जा रही दिवाली में भीड़ पर नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. सोमवार को रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन ने रेड क्रॉस भवन में जिले के प्रमुख NGO’s की बैठक ली. बैठक में सभी NGO के एक-एक प्रतिनिधिमंडल उपस्थित हुए. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना की स्थिति और दिवाली पर सतर्कता को लेकर चर्चा की. गौरतलब है कि कोरोना संकट में कई NGO ने प्रशासन का बखूबी साथ दिया है.रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन ने कहा, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की व्यवस्था में अपनी भागीदारी निभाने रायपुर के कई सामाजिक संगठन आगे आ रहे थे. खरीददारी के दौरान लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं.
उनको फिल्ड में जाकर समझाइश देने का काम फिलहाल संभव नहीं है. इसलिए एक निश्चित जगह पर मंच बनाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसमें सभी सामाजिक संस्थाएं हमारा साथ देने के लिए तैयार है.उन्होंने कहा, हम 15 से ज्यादा मंच शहर में बनाने जा रहे हैं. साथ ही साथ घर-घर जाकर सर्विंलेंस के कामों के लिए भी NGO’s की जरूरत महसूस हुई है. कलेक्टर ने एक बार फिर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस टला नहीं है इसका खतरा अभी भी बना हुआ है. इसीलिए गाइडलाइन का पालन करते हुए सावधानी जरूर बरतें.