
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराध पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज समीक्षा बैठक कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सभी आला अधिकारियों के साथ गृहमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ले रहे हैं। बैठक में संभागवार रिपोर्ट पर चर्चा हो रही है। इस बैठक में प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए रणनीति बनाई जा सकती है।बैठक में गृह विभाग के एसीएस, डीजीपी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के साथ सभी संभाग के आईजी और सभी जिलों के एसपी शामिल मौजूद हैं।बैठक के बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। किस तरीके से अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके इसको लेकर रणनीति बनाई गई है।
वही वर्तमान में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि कोरोना काल के बाद बेरोजगारी का जो मंजर था जिसके वजह से वर्तमान में अपराध के मामले बढ़े हैं।बता दें कि कहीं ना कहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपराध बढ़ने की वजह बढ़ती बेरोजगारी को बताया है। साथ ही कहा कि धान खरीदी के वक्त दूसरे राज्यों से धान बेचने के लिए ऐसे लोगों पर किस प्रकार अंकुश लगाया जाए उसके लिए खास पुलिसिंग व्यवस्था की तैयारी की गई है।