
रायपुर23.11.20। राज्य सरकार द्वारा श्रम विभाग के दो अधिकारियों की पदोन्नति की गई हैं।
इस आश्य के आदेश सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन से जारी किए गए हैं।
मंत्रालय से जारी आदेश के तहत एसएल जांगडे़ उपश्रमायुक्त और सविता मिश्रा उपश्रमायुक्त को अपर श्रमायुक्त के पद पर पदोन्नत की गई है। इनकी पदस्थापना श्रमायुक्त कार्यालय इन्द्रावती भवन नवा रायपुर में की गई है।