
बिलासपुर/25.11.20: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। हजारों की संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होरही है| यहाँ खबर ये भी आरही है की छत्तीसगढ़ सरकार के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को कोरोना संक्रमित बताया जा रहा है| जिसके बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के भेजा गया है। बता दें कि इसकी पुष्टि जानकारी उन्होंने खुद दी।
मिली जानकारी के अनुसार महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट के बाद उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया। उन्हें अभी भी 102 डिग्री बुखार है।