
रायपुर 30.11.2020। चीफ सिकरेट्री की नयी नियुक्ति के साथ ही राज्य सरकार ने सचिव स्तर के एक दर्जन से ज्यादा अफसरों के विभागों में फेरबदल हुआ है। ACS सुब्रत साहू को ऊर्जा विभाग और राज्य विद्युत कंपनी के एडिश्नल चार्ज से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही उन्हें आवास एवं पर्यावरण विभाग और एरीगेशन का एडिश्नल के साथ-साथ पर्यावरण विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।देखिये किस अधिकारी को किस विभाग की दी गयी है जिम्मेदारी… पूरी लिस्ट…