
रायपुर|7.12.20: चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का भूपेश सरकार के किसानो को मिला समर्थन| इस विषय में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अधिकारियो द्वारा की गई ज़ूम एप से अहम् बैठक| चेंबर ने भी इस मामलें में किसानों के साथ खड़े होने की बात कहीं है। इस बैठक में चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा, महामंत्रीमहामंत्री लालचंद गुलवानी, समेत तमाम पदाधिकारी मौज़ूद रहे। कारोबारियों ने कल यानी 8 दिसंबर को किसानों द्वारा कराए जा रहे भारत बंद को अपना समर्थन दिया है। ये फ़ैसला देश भर में किसानों को लगातार मिल रहे समर्थन को देखते हुए लिया गया है।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस भारत बंद के लिए को समर्थन दिया है वो आंशिक है। जिसमें सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक अपनी प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह चेंबर की तरफ से किया गया है। इसके बाद कारोबारी स्वयं के विवेक से निर्णय लेकर संस्थान खोल सकते है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में बुलाए गए भारत बंद को समर्थन दिया है। भूपेश ने भी इस बात को मजबूती के साथ कहा कि हम सभी किसानों के साथ है। वही कैट ने किसानों के इस बंद को समर्थन नहीं देने का ऐलान कर दिया है। कृषि कानूनों के खिलाफ कल होने वाले भारत बंद से खुद को अलग करते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स पदाधिकारियों ने कहा है कि देश का व्यापार और ट्रांसपोर्ट 8 दिसंबर को हो रहे भारत बंद में शामिल नहीं है। कैट इस बंद का समर्थन नहीं करता।