
जांजगीर| 7.12.20 : रविवार को प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी करने का मामला सामने आया है,जांजगीर जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंर्तगत हरदी में हुआ हादसा| बतया जा रहा है की निलेश वाद्ययक चांवल लेकर लौटने के बाद अपने कमरे में चला गया। अकस्मात् उसके मित्रो द्वारा फ़ोन लगाने पर जब निलेश फ़ोन नहीं उठाया तो परिवार के अन्य लोगो समेत मित्रो द्वारा थाने में सुचना दी गई|
जिसके बाद उसके कमरे की ओर जाकर देखा गया तो उसे खुदकुशी का प्रयास करते देखा गया। जिसके बाद आनन फानन में दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले के सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर अपराध पंजीबध कर लिया गया।