
रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। शहर के व्यस्तम गोलबाजार चिकनी मंदिर चौक स्थित “राम सा पीर” नामक कपड़ा दुकान में सेंधमारी की घटना सामने आई है।मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने कपड़ा दुकान से 50 हजार नगदी समेत लाखो के सामान पर हाथ साफ किया है। दुकान संचालक के अनुसार चोर छत को तोड़कर एग्जास्ट फेन हटाकर अंदर घुसे। यह पूरी वारदात CCTV में कैद हुई है।फिलहाल गोलबाजार थाना पुलिस मामले कि जांच कर रही है।राजधानी के गोलबाजार में बीती रात एक कपड़ा में अज्ञात चोर ने धावा बोलकर नगदी 50 हजार सहित लाखों का सामान पार कर दिया है। चोरी की इस वारदात को अंजाम देते हुए शातिर चोर दुकान के भीतर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया है। सीसी कैमरे के मुताबिक वारदात आधी रात 1.59 बजे की नजर आ रही है। जहां पर एक चोर कपड़ों को बटोरने की कोशिश कर रहा है।गोलबाजार थाना पुलिस के मुताबिक चिकनी मंदिर चैक के पास स्थित कपड़ा दुकान की छत तोड़कर अंदर दाखिर हुए शातिरों ने 50 हजार नगदी समेत लाखों का सामान पार कर दिया है। चोरी की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट में गई है।