
रायपुर । महापौर एजाज ढेबर ने पंडरी बस स्टैण्ड, मेकाहारा के समिप फुटपाथ पर सो रहे करीब 200 लोगों को रविवार देर रात कंबल वितरण किया। इनमें लगभग 100 लोगों को नया बस स्टैंड पंडरी परिसर में फुटपाथ पर सोने के दौरान एवं मेकाहारा परिसर में लगभग 100 लोगों को सोने के दौरान महापौर एजाज ढेबर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शीतलहर के दौरान सुरक्षित रहने लगभग 200 कंबल प्रदान किया।
महापौर ढेबर ने सहयोगियों से कहा कि रायपुर में फुटपाथ पर सो रहे सभी लोगों को ठंड से बचाव एवं सुरक्षा के लिए यह हर हाल में मिलकर तत्काल सुनिश्चित कर लें कि कोई भी व्यक्ति शीतलहर से बचाव और सुरक्षा की दृष्टि से कंबल से कदापि वंचित ना होने पाये। महापौर ने कंबल प्रदान कर संबंधित सभी लोगों से कंबल का ठण्ड से सुरक्षा और बचाव के लिए पूर्ण सदुपयोग निरन्तरता से ठण्ड के दौरान करने का अनुरोध किया।