
रायपुर : राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में एक महिला ने अपने एसबीआई के नेट बैंकिंग को हैक कर दो लाख रूपए ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला की शितायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है.बैंक में महिला के पिता का मोबाइल नंबर एड होने तथा उसके निधन के बाद मोबाइल अपडेट नहीं होने से महिला को अपने ठगी की जानकारी नहीं मिल पाई.पुलिस के मुताबिक मुलत: बैंगलोर में रहने वाली कृतिका अग्रवाल ने अपने शांतिनगर स्थित एसबीआई से ठग द्वारा 9 सितंबर को 49 ट्रांजेक्शन में रुपए आहरण करने की शिकायत दर्ज कराई है.महिला ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता ने उसके नाम पर बैंक में अकाउंट खुलवाया था. साथ ही बैंक में जरूरी जानकारी के लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर एड कराया था और एटीएम कार्ड भी महिला के पिता के पास था. महिला नेट बैंकिंग के जरिए बैंक से लेन-देन करती थी.लॉकडाउन के दौरान वे रायपुर नहीं आ सकीं. पिछले महीने वे रायपुर आईं तो बैंक पहुंची. उन्होंने अपनी पासबुक अपडेट कराया. इसी बीच पता चला कि खाते से किसी ने एक ही दिन में दो लाख निकाल लिए. बैंक से 49 बार ट्रांजेक्शन की जानकारी मांगी गई है कि युवती के खाते से ट्रांसफर हुए पैसे किस-किस खाते में जमा किए गए हैं.