
दुर्ग – 22.12.2020 – ग्राम पंचायत घुघवा के पंचायत भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया इस जांच शिविर का उद्देश्य कुपोषित बच्चों की जांच कर उन्हें निशुल्क प्रोटीन पाउडर और मल्टीविटामिन दवाइयां का वितरण किया गया जिससे बच्चे कुपोषण मुक्त हो।
इस आयोजन में आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता संध्या सिंह, श्रीमती राधिका देवांगन, करसा की कार्यकर्ता अनीता साहू एवं वेदांता( HPPI) की कार्यकर्ता रिंकी साहू के माध्यम से संपन्न किया गया इस स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर वंदना शर्मा ने 13 कुपोषित बच्चों की जांच की और उन्हें उचित दवाइयां मुहैया कराई।
माता पिता को बच्चों के प्रति ध्यान देने के लिए परामर्श दिया गया। और बताया गया कि बच्चों को स्वास्थ्य जांच शिविर में वितरित चीजों के अलावा फलदार, पत्तेदार, सब्जियां व मौसमी फलों का सेवन कराएं जिससे बच्चे जल्द से जल्द कुपोषण मुक्त होकर स्वस्थ बने।