
भिलाई ,09-01-2021 ,चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर का 40वां वार्षिक अधिवेशन एवं महान व्यक्तित्व श्रद्धेय चंदूलाल चंद्राकर की 100वीं जयंती समारोह दिनांक 10 जनवरी, दिन रविवार को संध्या 5:00 बजे से कुर्मी भवन सेक्टर -7, भिलाई में होने जा रहा है । कोरोना काल को देखते हुए इस वर्ष कार्यक्रम संछिप्त रूप में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सम्पन्न होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ‘गृह मंत्री छग.शासन’ होंगे।अध्यक्षता अजय चंद्राकर ‘चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज’ करेंगे,तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बैजनाथ चंद्राकर- ‘अध्यक्ष-अपैक्स बैंक छग.राज्य सहकारी बैंक’, रोहित चंद्राकर – अध्यक्ष चन्द्रनाहू कुर्मी समाज दुर्ग राज,एवं मोरध्वज चंद्राकर – ‘अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम में सामाजिक प्रतिवेदन पश्चात विभिन्न क्षेत्रों व विभगों से सेवानिवृत्त सामाजिक सदस्यों के सांथ-सांथ विशिष्ट सफलता प्राप्त करने वाले सदस्यों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। उसी तरह उड़ान नई दिशा संस्था के संस्थापिका व अध्यक्ष निधि चंद्राकर, एवं जन समर्पण एक प्रयास फाउंडेशन की संस्थापिका व अध्यक्ष ज्योति कम्मू चंद्राकर को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए समाज के द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।इसके अलावा व्यवसाय, संगठन, पत्रकारिता एवं कृषि के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए चयनितों को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
ये होंगे चंदूलाल चंद्राकर स्मृति सम्मान से सम्मानित:
रोशन चंद्राकर – – कुरूद (व्यवसाय)
जागेश्वर जुगनू चंद्राकर – महासमुंद (संगठन)
खोमेंद्र देशमुख – बोरई,दुर्ग(पत्रकारिता)
हेमंत चंद्राकर – कुरूद (कृषि)
उक्त जानकारी साझा करते हुए अजय चंद्राकर, अध्यक्ष-चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर
एवं समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी ने समस्त सदस्यों, सामाजिक व्यक्तित्वों से उपस्थिति की अपील की है।