
रायपुर,कुणाल राठी,25 जनवरी 2021। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव स्थित अर्था कैफ़े में पुलिस ने दबिश देकर अवैध रूप से शराब पिलाते हुए संचालको को पकड़ा है।
आपको बता दे कि मौके से पुलिस ने 25 बोतल बियर सहित शराब की बोतलें जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेलीबांधा थाना पुलिस टीम ने छापेमार की यह कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक उक्त कैफ़े में 2 गुटों के बीच लड़ाई हुई थी जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची थी। मौके पर पहुँच पुलिस ने संचालको द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाना पाया जिसके बाद अब पुलिस आबकारी एक्ट को धाराओं में FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।