IMG-LOGO

चैत्र नवरात्र : आज पंचमी के दिन शीतला शक्ति पीठ सिहावा में दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़...माता के दर्शन के लिये भक्तों की लगी कतार,युवाओं ने कराया भंडारा...

IMG
advertisement

धमतरी...चैत्र नवरात्र पर्व में आज पंचमी के दिन सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं शीतला शक्ति पीठ सिहावा में पंचमी महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। मां शीतला का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई।परम्परानुसार युवाओं द्वारा शीतला माता को छप्पन भोग लगाकर विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।जहाँ अंचल सहित दूरस्थ इलाके से पहुँचे श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करते रहे। 


इधर युवाओं की टीम में हरीश मालू,सचिन भंसाली,राजीव साहू,होरीलाल पटेल,स्वपनिल  यदु,यशवंत साहू,मिथलेश कश्यप,ललित निर्मलकर, कुलदीप साहू,हरीश यादव,द्रविड़ नाग,प्रशांत साहू,नीलकण्ठ कश्यप ,भरत लहरे शामिल रहे ।पंचमी महोत्सव पर मन्दिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही।दर्शनार्थी माता के दर्शन के लिये  कतार में लगकर अपनी मनोकामना के लिये श्रृंगार सामग्री, श्रीफल आदि पूजन सामग्री माता को चढ़ाये। वहीं  माता सेवा मंडलियों  ने बारी-बारी से पंचमी महोत्सव पर जस गीत गाया।भंडारा में डाइट नगरी व कालेज के छात्र छात्राओं ने व्यवस्था बनाने में अपनी सहभागिता निभाई।खीरपूड़ी का वितरण देवश्री निर्मलकर कांकेर ने किया।शीतला समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया की चैत्र नवरात्रि पर इस बार कुल 920 ज्योति प्रज्ज्वलित हो रहे है।प्रतिदिन भोजन प्रसादी का वितरण भोजन दाताओं द्वारा प्रदान किया  जा रहा है। छठवे दिन सुमन राजपूत, सातवे दिन ढाल चंद बाफना,अष्टमी को गोल्डी चोपड़ा,नवमी को मानविक सिन्हा द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण होगा।


पंचमी के अवसर पर संरक्षक कलम सिंह पवार,सचिव नेम सिंह बिसेन,नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेश्वर  साहू,कोषाध्यक्ष गैंदलाल यादव

मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरख शांडिल्य,गैंदलाल शांडिल्, पुजारी तुकाराम बैस, ज्ञान सागर पटेल,महेश,शांडिल्य, बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, रामलाल नेताम,उत्तम साहू रामभरोस साहू,,गगन नाहटा,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू, संजय सारथी,मंशाराम साहू,जग्गू साहू,उदय राम साहू,मदन साहू,नरेश पटेल ,टीकू ध्रुव,लोकेश पवार,सरस साहू,फडेन्द्र पवार,महेश साहू,लाल जी साहू,कृपा राम नेताम,महेंद्र साहू अभय नेताम ,ध्रुव शांडिल्य , ख़िरभन शांडिल्य , शशि शांडिल्य, देवन बाई, सुन्दरिया साहू,चरणबति नेताम सहित लोग  व्यवस्था में जुटे रहे